सगे भाईयों सहित छह पर हत्या का मुकदमा दर्ज

रुड़की। हबीबपुर कुड़ी के युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद उसके पिता ने दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। तीन दिन पहले रायसी चौकी के गांव हबीबपुर कुड़ी निवासी सरजीत के बेटे अनुज की शादी में डीजे बज रहा था। अपनी पसंद का गाना लगाने को लेकर सरजीत परिवार के युवकों की गांव के एक युवक से हाथापाई हुई। बुजुर्गों ने समझाकर उन्हें शांत कर दिया। आरोप है कि रात में गांव का युवक कुछ दोस्तों के संग सरजीत के घर पहुंचा, और वहां सो रहे लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया। इसमें देवबंद से आए मेहमान आनंद, राजकुमार, अरुण, सोनू घायल हो गए। अगले दिन सरजीत के परिवार के सागर (19) का शव रायसी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया था। शव का अंमित संस्कार करने के बाद मृतक के पिता मुकेश ने रायसी निवासी संजय के बेटे आकाश, अमन और चार अज्ञात दोस्तों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।