दो भाईयों ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म

हरिद्वार(आरएनएस)।   ज्वालापुर क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट, दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री की मुलाकात मार्च में सोशल मीडिया पर रवि उर्फ समीर निवासी गांव बहादरपुर जट से हुई थी। इसके बाद बेटी की बात उससे मोबाइल फोन पर होने लगी। आरोप है कि रवि उर्फ समीर ने जुलाई में उसकी पुत्री को गांव सराय के पास अपनी दुकान में बुलाया। आरोप है कि उसका भाई आलम उर्फ जुबेर भी पहले से ही वहां मौजूद था। आरोप है कि दुकान में समीर ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उस दौरान उसके भाई आलम ने अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि कुछ दिन बाद आलम ने बेटी को उसका वीडियो दिखाकर वायरल कर देने की धमकी दी और दुष्कर्म किया

error: Share this page as it is...!!!!