सगे भाईयों ने की थी युवक की हत्या, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

पारिवारिक महिला पर अभद्र टिप्पणी से थे नाराज

विकासनगर। विकासनगर में शनिवार की देर रात को उदियाबाग के टी-स्टेट ट्रक चालक की नृशंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड को दो सगे भाइयों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल छोटे भाई को गिरफ्तार कर दिया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा तरमीम कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि फरार आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी है। शनिवार करीब ग्यारह बजे रात को गांव के चौकीदार ने कोतवाल विकासनगर को सूचना दी कि टी-स्टेट में डेड बॉडी पडी है। जिस पर कोमवाल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चाय बागान मे पड़े मृतक के शव की पहचान सौरव उर्फ सागर 23 पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून रूप में हुई। मौके से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर मृतक के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। इस मामले में मृतक के भाई रोहित पुत्र राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की। इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करने के साथ साक्ष्य जुटाये। जिसमें पुलिस को मौके पर दो मोबाइल फोन, चप्पल, शराब पीने के तीन डिस्पोजल गिलास व एक प्लास्टिक की प्लेट मिली। मौके पर मिले इन महत्वपूर्ण साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरों को खंगालने व आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों पर अपना शिकंजा कसा। इस मामले में पुलिस सर्विलांस टीम की सहायता ली।