सगाई वाले दिन सेना के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में सेना के जवान ने सगाई वाले दिन फांसी लगाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। इस घटना से सगाई की तैयारी कर रहे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल सेना के जवान द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक टांडा अफजल निवासी राम रतन सिंह का बड़ा बेटा नकुल पंजाब के पठानकोट में सेना में कार्यरत है। बुधवार को नकुल की सगाई थी, परिजनों ने इससे एक दिन पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। मेहमान भी आ चुके थे सुबह 5:00 बजे किसी काम के लिए परिजनों ने जब नकुल का कमरा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला जब काफी समय बाद बीतने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने खिड़की से देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई नकुल फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर नकुल को बाहर निकाला वही इस खबर के बाद गांव में भी गमगीन माहौल हो गया बताया जा रहा है कि 7 साल पहले उसका आज हजीरो गांव में रिश्ता तय हुआ था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।

error: Share this page as it is...!!!!