सेफर्ट सरोवर होटल की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी
देहरादून। सेफर्ट सरोवर प्रीमियर होटल की फर्जी बिजनेस प्रोफाइल तैयार कर ठग ने ग्राहकों से ऑनलाइन ठगी की। पटेलनगर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि होटल के कमरों को बुक करने के नाम पर ठगी की गई है।
पुलिस के मुताबिक हरिद्वार बाईपास रोड स्थित सेफर्ट सरोवर प्रीमियर के प्रबंधक बीनीता गिरी ने शिकायत कर बताया कि उनके होटल में कमरों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। आरोप है कि इंटरनेट पर उनके होटल के नाम पर फर्जी बिजनेस प्रोफाइल तैयार की गई। जिसमें आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर डाला है। कमरा बुक करवाने के नाम पर हजारों रुपये कई लोगों से लिए गए है। जिस कारण उनको आर्थिक नुकसान के साथ ही होटल की छवि भी खराब हो रही है। आरोप लगाया कि कई ग्राहकों से आरोपी ने होटल बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी की है। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि साइबर सेल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है।