Site icon RNS INDIA NEWS

सफाई व्यवस्था में सहयोग पर पुरस्कार, कोताही पर जुर्माना

देहरादून। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जो निजी संस्थाएं नगर निगम को सहयोग करेंगी। उन्हें निगम की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जबकि जो स्वच्छता मानकों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 की तैयारियों को लेकर निगम ने यह निर्णय लिया है। शासन स्तर पर गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में बैठक ली गई थी। जिसमें निगम को निर्देश दिए गए हैं कि जो निजी संस्थाएं, संगठन, सोसायटी दून की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग कर रहे हैं। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत करें। साथ स्वच्छता मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने दोपहर के समय नगर स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून को टॉप 50 रैंक की सूची में शामिल करने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही निजी कंपनी को वार्डों में नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़े का उठान सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह समेत अन्य मौजूद थे।


Exit mobile version