Site icon RNS INDIA NEWS

सफाई कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

देहरादून(आरएनएस)।   अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने सफाई कर्मचारियों को नियमित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। चेताया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो 12 फरवरी को सचिवालय कूच करेंगे। गुरुवार को सफाई कर्मचारी प्रेस क्लब में एकत्र हुए। यहां पत्रकारों से बातचीत में अपनी मांगें रखीं। इसके बाद रैली निकाल डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी कर सरकार को ज्ञापन भेजा। संघ ने डॉ ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को तत्काल लागू करने की मांग की है। कहा कि कमेटी सिफारिशें लागू होने से कर्मचारियों को नियमित नियुक्ति मिलेगी और उनका उत्पीड़न बंद होगा। साथ ही पदोन्नति के मानक सरल होंगे। सफाई कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में सफाई कर्मचारियों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार हो रहा है, कर्मचारियों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में अखिल भारतीय सफाई मजूदर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विशाल बिरला, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुनील राजौर, उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संयोजक विनोद गोदियाल, संरक्षक महेश भट्ट, प्रेम सिंह, अरविंद गामरी, पंकज चोटाला, विक्की नारोलिया, प्रविंदर कुमार, लक्ष्मण गहलौत आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version