साढे तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप

रुड़की। साढे तीन रुपये का फर्जी चेक देने पर एक व्यक्ति ने ठगी का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा झबरेड़ा निवासी सेठपाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि देहरादून निवासी राजेंद्र सिंह से उसकी काफी समय से जान पहचान थी। 28 जून को राजेंद्र सिंह झबरेड़ा में मेरे आवास पर आया तथा कहने लगा कि मुझे प्लाट खरीदने के लिए कुछ पैसों की आवश्यकता है। उक्त पर विश्वास करते हुए साढे तीन लाख रुपये उधार दे दिए। कुछ समय बाद राजेंद्र ने बैंक ऑफ कॉमर्स बिना शाखा नाम व बिना खाता संख्या का फर्जी चेक दे दिया। चेक झबरेड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लगाया गया तो पता चला कि राजेंद्र द्वारा दिए गए चेक का कोई रिकॉर्ड नहीं है जब राजेंद्र से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका तब उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि पीड़ित सेठपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।