सडक़ पर पड़े पत्थरों की तस्करी

अवैध खनन कारोबारियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अब सडक़ पर पड़े पत्थरों की तस्करी भी होने लगी है। जिससे पिथौरागढ़ धुरौली सडक़ में वहां के ग्रामीणों में खासा रोष है। उन्होंने प्रशासन से जल्द ही कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन को चेताया है। बुंगाछीना से धुरौली जाने वाली सडक़ में बारिश के कारण जगह-जगह मलबा आ गया था। स्थानीय लोगों ने मलबा आऩे की वजह सडक़ किनारे हुए अवैध खनन को बताया था। जिसके बाद अब भी अवैध खनन कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं। जबकि ग्रामीण अवैध खनन के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं। बावजूद इसके अवैध खनन पर रोक नहीं लग सकी है। जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों सडक़ किनारे पड़े पत्थरों को तोड़ कर वाहनों में भरकर विभिन्न स्थानों में सप्लाई किया जा रहा है। जहां खनन कारोबारी बाहरी पत्थर के साथ पहाड़ी को खोदकर पत्थर निकाल रहे हैं। इससे आवाजाही करने में खतरा बना हुआ है। धुरौली प्रधान जगदीश प्रसाद, शंकर गैड़ा, भूपेन्द्र मलड़, नीरज मलड़ा, कैलाश सिंह, राजू मलड़ा आदि ने प्रशासन से अवैध खनन पर रोक लगाने की अपील की है। कार्रवाई न होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन के लिए चेताया है।