सड़क पर झगड़ा कर रहे 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

काशीपुर(आरएनएस)। बरहैनी नई सड़क चौराहे पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सबका चालान कर इनको न्यायालय के सामने पेश किया है। बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते सोमवार की देर रात करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि बरहैनी नई सड़क चौराहे पर कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं जो एक-दूसरे के साथ लाठी डन्डों से मारपीट कर रहे हैं। ये भी बताया गया कि ये लोग एक-दूसरे के साथ कुछ गलत भी कर सकते हैं जिसके बाद चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह बिष्ट फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने झगड़ा कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब ये लोग नहीं माने तो फिर उन्होंने अक्षय शर्मा पुत्र रोहताश शर्मा निवासी भट्टपुरी, जरनैल सिह पुत्र स्व. करतार सिंह निवासी हुलशन गंज बरहैनी, बादल सिंह पुत्र जरनैल सिंह, सूरज सिह पुत्र जरनैल सिंह, संदीप सिह पुत्र दलीप सिह, अजय सिह पुत्र दलीप सिह, दलीप सिह पुत्र स्व. भगवान सिंह, अरूण पुत्र प्यारेलाल, राजू मण्डल पुत्र रतन मण्डल, जसविन्दर पुत्र सुरजीत सिह को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्रवाई की। मंगलवार को इनको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


error: Share this page as it is...!!!!