सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर काटा हंगामा
काशीपुर। गांव हरिपुरा-जबरान में लोनिवि की ओर से बनाई जा रही दो किमी सड़क बनने से पहले ही उधड़नी भी शुरू हो गई हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। साथ ही सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया। उन्होंने सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। गांव हरिपुरा-जबरान में दो किमी सड़क स्वीकृत हुई थी। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग ने काम शुरू किया। बुधवार सुबह ग्रामीण सुभाष चौबे और मंजीत समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सड़क को जब छुआ तो उसकी परत हाथ में आ गई। उसके बाद अन्य ग्रामीणों ने भी सड़क को हाथों से उखाड़कर देखा तो आसानी से उसकी परतें उधड़ने लगी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगा कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। उन्होंने कहा जब तक सामग्री उच्च गुणवत्ता वाली नहीं लगेगी तब तक वे काम नहीं होने देंगे। उधर, पीडब्ल्यूडी के जेई राजेश पंतोला भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बताया यह सड़क दो सेंटीमीटर प्रीमिक्स और सीलकोट पीसी के लिये पास हुई है। ऐसे में इसमें सिर्फ दो सेंटीमीटर का ही प्रीमिक्स माल डाला जाता है। फिलहाल सड़क का काम रोक दिया गया है।