सड़क हादसे में पिता-पुत्र घायल

नैनीताल। सड़क हादसे में स्कूटी सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीरूमदारा के नीम करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार दोपहर ग्राम पीरूमदारा में रामनगर से काशीपुर की ओर जा रही हल्द्वानी डिपो की बस ने हिम्मतपुर ब्लॉक के समीप एक स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार पिता दान सिंह और पुत्र सत्यराज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों नैनीडांडा धुमाकोट, पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी हैं। वर्तमान में पीरूमदारा में किसी के यहां जमीन देखने आए थे। हादसे की सूचना मिलते ही पीरूमदारा चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को नीम करौली अस्पताल में भर्ती कराया।