सड़के हादसे में दरोगा की मौत पर जताया शोक

काशीपुर। पुलिस गश्त के दौरान सड़क हादसे में हुई दरोगा की मौत पर कश्यप महासभा ने शोक जताया है। ग्राम मझरा निवासी पवन सिंह कश्यप यूपी के शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद पुलिस चौकी के इंचार्ज थे। बीते शुक्रवार की रात को पुलिस कर्मियों के साथ गश्त के दौरान उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उपचार के दौरान उनकी ही मौत हो गई थी। शनिवार को शाहजहांपुर के डीएम और एसएसपी ने सलामी देकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। पवन के मामा एवं पूर्व प्रधान देवेंद्र कश्यप ने बताया कि शनिवार को ही गांव के ही श्मशान घाट में पवन का अंतिम संस्कार कर दिया। एसआई पवन सिंह कश्यप मूल रूप से नजीबाबाद क्षेत्र के गांव निवासी थे। कुछ समय पूर्व उन्होंने अपना घर अपने ननिहाल मझरा गांव में बना लिया था। मंगलवार को कश्यप सभा भवन में पवन की मौत पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी। यहां प्रेम सिंह कश्यप, महेंद्र सिंह कश्यप, डॉ. गुलाब राणा, दिनेश कश्यप, कृष्ण कुमार काका, अरुण कश्यप, कृपाल कश्यप, मुरली कश्यप, नरेश कारीगर कश्यप, देवेन्द्र सिंह, आमित कश्यप, हरिशंकर कश्यप, केशव कश्यप, राजेश कश्यप आदि ने शोक जताया।

शेयर करें..