सडक़ हादसे में कार चालक पर मुकदमा

रुडक़ी।  सडक़ दुर्घटना के आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कराया है। दुर्घटना में 18 वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई थी। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ था। तीन दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस स्टैंड के निकट बाइक सवार भाई बहन को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। जिसमें फरमाना उर्फ मुस्कान 18 पुत्री इरफान की मौत हो गयी थी। वह कक्षा 12 की छात्रा थी। बाइक चला रहे उसके भाई 20 वर्षीय फरमान को गंभीर चोटें आई थी। जो अभी भी उपचारधीन है। इस संबंध में इरफान निवासी मोहल्ला पठानपुरा ने तहरी दी। बताया कि इस्लाम नगर मोहल्ले में पुत्र और पुत्री रिश्तेदारी में जा रहे थे। दिल्ली की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना शहर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह को सौंपी गई है।