03/04/2024
मृतक की हुई पहचान, आरोपी चालक की तलाश
हरिद्वार(आरएनएस)। पिछले दिनों ट्रक की चपेट आकर जान गंवाने वाले की शिनाख्त कुलदीप पुत्र भानू प्रताप निवासी मोहल्ला पांवधोई के रूप में हुई। मृतक के पिता की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि 30 मार्च को सराय बाईपास पर एक ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी। दुर्घटनास्थल से आरोपी चालक फरार होने में कामयाब रहा था, जबकि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। मृतक के पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका बेटा पेशे से पेंटर था और अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मिलने के लिए आ रहा था।