सड़क दुर्घटना में रानीपुर पुलिस ने दर्ज किया केस

हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक राम धाम कालोनी रावली महदूद निवासी धर्मेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि 22 अक्तूबर को वह बाइक पर अपने पुत्र सैंकी को साथ लेकर शिवालिक नगर से बहादराबाद जा रहे थे। क्लासिक होटल शिवालिक नगर के पास पहुंचते ही गलत से दिशा से तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए युवक ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह छिटककर दूर गिर गया। सैंकी को कुचलते हुए दोनों बाइकें गिर गई थी। एक निजी अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जबकि दूसरी ओर सुल्तानपुर माजरी जमालपुर खुर्द निवासी अनीश अहमद ने शिकायत कर बताया कि नौ दिसंबर की रात उसका पुत्र अब्दुल रज्जाक 18 वर्ष सिडकुल में कंपनी से बाइक पर लौट रहा था। सलेमपुर चौक के पास पीछे से आए कंटनेर ने उसे तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।