सड़क दुर्घटना मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की।  पांच दिन पूर्व सड़क दुर्घटना के मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दुर्घटना में कार सवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। रोडवेज बस स्टैंड के पास 13 जुलाई कि सुबह खराबी की वजह से एक ट्रक खड़ा हुआ था। हरिद्वार की ओर से आ रही कार का चालक अपना संतुलन खो देने पर ट्रक के पीछे कार को ले घुसा था। दुघर्टना में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से कार सवार दो की मौत के अलावा एक राहगीर की भी मौत हुई थी। कस्बा निवासी महफूज और कार सवार नितिन कुमार और सोनू कुमार निवासी गांव बातनौर थाना फलावदा मेरठ यूपी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए थे। जबकि दुघर्टना में विकास, सचिन और मोनू घायल हैं। बाबूराम पुत्र राम सिंह निवासी लाल पार्क कॉलोनी मवाना रोड मेरठ की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!