
रुडक़ी। लक्सर के वार्ड नौ निवासी प्रवीण कुमार पुत्र जबर सिंह का कहना है कि उन्होंने 2019 में लक्सर की निजी फैक्ट्री द्वारा केहड़ा गांव के तालाब पर अतिक्रमण के बाबत नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने पैमाइश की तो तालाब पर फैक्ट्री का पक्का निर्माण पाया गया। इसके बावजूद प्रशासन ने फैक्ट्री का अतिक्रमण नहीं हटवाया। पिछले महीने प्रवीण ने एसडीएम व डीएम को शिकायत कर बताया कि अब फैक्ट्री प्रबंधन तालाब की शेष भूमि पर भी पक्का निर्माण कर रहा है। एसडीएम ने हल्का लेखपाल व नगरपालिका के ईओ को मौके पर भेजकर जांच कराई। उनक मुताबिक फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा कराए जा रहे निर्माण का रोक दिया गया है। प्रवीण का आरोप है कि निर्माण केवल कागजों में रोका गया है। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर फैक्ट्री का निर्माण नहीं रोका गया तो इसी सोमवार से वह देहरादून में सचिवालय के गेट पर भूख हड़ताल शुरू करेंगे। साथ ही आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।