सब्जी मंडी मल्लीताल डीएसए मैदान में हुई शिफ्ट

नैनीताल। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए नैनीताल में तीसरी बार सब्जी मंडी को बाजार से हटाकर डीएसए मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे पहले कोरोना की पहली व दूसरी लहरों के दौरान मार्च 2020 व अप्रैल 2021 में भी मल्लीताल बड़ा बाजार में रामलीला मैदान के पास लगने वाली सब्जी मंडी को डीएसए मैदान में स्थानांतरित किया गया था। एसडीएम प्रतीक जैन के निर्देश पर एक बार फिर सब्जी मंडी को बुधवार से डीएसए मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है। मंडी में लोगो की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खाद्य पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, नगरपालिका के ईओ अशोक कुमार वर्मा समेत कर्मी एवं मंडी समिति नैनीताल के पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएसए मैदान में कुल 15 दुकानों के लिए जगह आवंटित की गई है। एसडीएम ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समय व निर्धारित मूल्यों से अधिक पर सब्जी बेचने की शिकायत आएगी तो संबंधित व्यापारी के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।