सभासद ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

रुड़की। नगर पालिका की ओर से शव वाहन खरीदे जाने के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एक सभाषद ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। नगरपालिका के एक तत्कालीन सभासद ने एक शव वाहन खरीदने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा था। प्रस्ताव पर पिछले सदन ने अपनी मोहर लगा दी थी। पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक में एक बार फिर वार्ड नंबर तीन के सभासद नरेंद्र शर्मा ने बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें शव वाहन खरीदे जाने की मांग की गई थी। इस प्रस्ताव पर पालिका के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई थी। सोमवार को उन्होंने एक पत्र जिलाधिकारी तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की सहित पालिका अध्यक्ष को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर शव वाहन खरीदे जाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वह पालिका कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू करेंगे। पालिकाध्यक्ष हाजी दिलशाद अली का कहना है कि शव वाहन को खरीदे जाने की प्रक्रिया गतिमान है। अधिशासी अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!