Site icon RNS INDIA NEWS

सभासद के पति के खिलाफ एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के तहत नारायणदेव वार्ड की सभासद के पति के खिलाफ एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। नीलामी का रेता खरीदने आए युवक के साथ आरोपी ने मारपीट की थी। इसके अलावा गालीगलौज और धमकाने की घटना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि मंडलसेरा निवासी सुंदर लाल पुत्र रमेश राम ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है कि वह चार अक्तूबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने दो साथियों के साथ सैंज मंदिर के पास नीलाम हुई रेता उठाने गया था। तभी वार्ड निवासी राजा पांडे और उसके साथी आए और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट पर उतारू हो गया। मेरे दो अन्य साथियों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। खुद को सभासद का पति बताते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली। हमारे कपड़े भी फाड़ डाले। वह किसी तरह जान बचाकर भागे। उनके साथ त्रिलोक कुमार, बसंत कुमार भी थे। पीडि़त की शिकायत के बाद राजा पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 तथा एससीएसटी एक्ट 1989 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई जीवन सिंह चुफाल को सौंपी गई है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।


Exit mobile version