सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

ऋषिकेश(आरएनएस)।   तीर्थनगरी में सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार दिखी। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल और पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। सोमवार को तीर्थनगरी के तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। शिवालयों में शिव भक्तों की हर तरफ भीड़ रही। ऋषिकेश के चंद्रेश्वर मंदिर, सोमेश्वर मंदिर, वीरभद्र मंदिर, आईडीपीएल स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जलाभिषेक किया। मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली। श्रद्धालु उत्सुकता के साथ जलाभिषेक के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। उसके बाद श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, दूध, दही, गंगाजल, चावल और फूलों से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।