सांसद के खिलाफ कांग्रेसियों ने दी शिकायत
हरिद्वार। भाजपा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पर रुड़की में पुलिस अधिकारी को सरेआम अपमानित करने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर डॉ. निशंक के खिलाफ सिविल लाइन रुड़की में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि डॉ. निशंक ने सरेआम एक पुलिस अधिकारी को अपमानित करने का काम किया है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कहा कि भाजपा सांसद लोगों का ध्यान अपनी तरफ भटकाने का काम किया है। आरोप है कि डॉ. निशंक ने पुलिस अधिकारी को अपमानित करने और जनता को पुलिस के खिलाफ भड़काने का काम किया हैं। कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पुलिस अधिकारी के मामले में आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। भाजपा के सांसद को इस तरह की बातें करनी शोभा नहीं देती है। एसएसपी के न मिलने पर कांग्रेसियों ने अपनी शिकायत पीआरओ बिपिन पाठक को दी। इस दौरान राजीव चौधरी, रतन सिंह, राव फरमान, जितेंद्र चौधरी, धुव्र राठी, आनंद प्रजापति, बीनू रोड, मंजीत सिंह, सुरेंद्र शर्म, वीरेश यादव, मनोज ध्यानी, संदीप चौधरी, हरभजन सिंह, नावेज अंसारी, राव कासिब, राहुल सिंदवानी, नीरज कुमार आदि शामिल रहे।