साले से मारपीट कर जीजा ने किया उसकी बाइक में आग लगाने का प्रयास

रुडकी। दंपति के विवाद की सुलह कराने गए साले की जान आफत में पड़ गई। जीजा ने डंडे से पहले तो साले की जमकर पिटाई की, उसके बाद बाइक में आग लगाने का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर कई लोग मौके पर आए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। जगजीतपुर निवासी युवती का विवाह करीब चार साल पूर्व जलालपुर निवासी युवक से हुआ था। महिला का आरोप है कि पति आए दिन नशे में धुत होकर घर आता है। विरोध पर मारपीट की जाती है। कई बार मामला दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा, लेकिन उन्होंने हर बार मामला किसी तरह समझा-बुझाकर शांत करा दिया। बुधवार देर शाम भाई हालचाल जानने के लिए घर आया था। इस बीच पति नशे की हालत में घर पहुंचा। आते ही गाली गलौज की, विरोध करने पर लाठी से भाई की जमकर पिटाई की और बाइक में आग लगाने का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर कई लोग मौके पर आ गए। जिन्होंने किसी तरह मामला शांत कराने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि पति ने पत्नी और साले से मारपीट की थी। फिलहाल लिखित में माफी मांगने के बाद आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। यदि आइंदा शिकायत मिली तो सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।