09/03/2023
रुद्रपुर में खुली नैनीताल बैंक की 167 वीं शाखा
हल्द्वानी। नैनीताल बैंक ने गंगापुर रोड रुद्रपुर में अपनी नई 167 वीं शाखा खोली। बुधवार को हवन व पूजन के साथ शाखा का उद्घाटन किया गया। बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने ग्राहकों को बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। कहा बैंक अपने सौ वर्ष की यात्रा पूरी करने के पश्चात अगले सौ वर्षों की योजना पर काम कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन दीपा बिष्ट ने किया। यहां मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश रुवाली, रमन गुप्ता, दीपक बिष्ट, संजय गुप्ता, अंशुल गर्ग, प्रियांशु कौशिक, धर्म चंद खेड़ा, श्याम लाल सुखीजा, अशोक अदलखा आदि रहे।