
रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर के पहाड़गंज में पुलिस को बांग्लादेशी महिला मिली है। 21 वर्ष पूर्व महिला गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कर भारत आई थी। बाद में पुलिस ने उसे यूपी से गिरफ्तार किया था। जमानत मिलने के बाद उसने रुद्रपुर निवासी एक युवक से निकाह कर लिया और धोखाधड़ी से यहां का आधार कार्ड बना लिया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके पूछताछ शुरू कर दी है। रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2004 में ग्राम तितूलिया थाना दुपचचिया ढाका बांग्लादेश निवासी बिलकिस पुत्र शमशुद हक गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कर भारत आई थी। पुलिस ने उसे रामपुर यूपी से पकड़ लिया था। पुलिस ने उसके खिलाफ विदेश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था। इसके कुछ समय बाद उसे न्यायालय से जमानत मिल गई। यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद उसने पहाड़गंज रुद्रपुर निवासी कबाड़ी अनवर अली पुत्र कल्लन से निकाह कर लिया। बांग्लादेशी होने के बावजूद महिला से यहां का आधार कार्ड बरामद हुआ है। आरोप है कि अनवर अली ने पत्नी बिलकिस को भारतीय नागरिक दर्शाते हुए धोखाधड़ी से भारतीय मूल का आधार कार्ड बनवाया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बांग्लादेशी महिला और उसके पति के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी महिला और उसके पति से पुलिस पूछताछ कर रही है। आधार कार्ड बनाने में जिसने मदद की, उसे भी चिह्नित किया जा रहा है।