
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पश्चिम भरदार क्षेत्र का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं पर हर संभव कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को विधायक ने सौराखाल, भ्यूता, चौंडा-सिराई, खरगेड, बासी में क्षेत्र भ्रमण कर स्थानीय जनता से मुलाकात की। इस दौरान समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। उनके द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में भ्यूंता-खरगेड मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। जो कि अब बनकर तैयार हुआ है। इसका भी उनके द्वारा शुभारंभ किया गया। मोटर मार्ग के निर्माण में पश्चिमी भरदार के आधा दर्जन से अधिक गावं के ग्रामीणों को 25 किमी से अधिक बडियार गढ़ (टिहरी) से होकर आवागमन करना पड़ता था। उन्हें अब, इस समस्या से निजात मिल गया है। विधायक बांसी भरदार में पाडंव लीला के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह हमारी पौराणिक परंपरा है जो हमारी धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान है। उन्होंने पांडव लीला के आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोटली-बांसी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भरदार पेयजल योजना फेज-2 का ₹25 करोड़ की लागत से मंदाकिनी नदी से लिफ्ट पेयजल निर्माण कार्य गतिमान है, जल्द ही पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, प्रधान सौंराखाल हेमराज पुंडीर, प्रधान भ्यूता मनीष जोशी, जयेंद्र नेगी, मनवर सिंह बिष्ट, प्रदीप नौटियाल आदि लोग मौजूद थे।