रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में मूल स्थान पर विराजमान हुई हनुमान मूर्ति
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। नगर के मुख्य बाजार में स्थित हनुमान की मूर्ति को गुरुवार को पीपल पेड़ स्थित मूल स्थान पर विराजमान कर दिया गया है। नव निर्मित मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन के साथ मूर्ति को मंदिर में विराजमान किया गया। इस मौके पर सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया। बता दें कि ऑलवेदर कार्य के चलते नगर रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार स्थित पीपल के पेड़ के नीचे विराजमान हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था जबकि यहां रखी मूर्ति को पहले गणेश मंदिर अपर बाजार और फिर नगर स्थित शिव मंदिर में रखा गया था। बीते चार सालों से मूर्ति की इसी शिव मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही थी। स्थानीय व्यापारी, बजरंग दल एवं स्थानीय निवासियों के सहयोग से मंदिर का पुराने स्थान पर नए मंदिर का निर्माण किया गया। गुरुवार को मंदिर में पूजा अर्चना और हवन यज्ञ के साथ हनुमान की मूर्ति को शिव मंदिर से मूल स्थान पीपल के पेड़ के नीचे नव निर्मित मंदिर में विराजमान कर दिया गया। इस मौके पर पूजा अर्चना के बीच बाध्य यंत्रों की थाप पर हनुमान के पश्वा भी अवतरित हुए। पूजा-अर्चना और हवन के साथ बजरंग बली की मूर्ति को मूल स्थान में विराजमान किया गया। पूर्व में भी वर्षों से हनुमान की मूर्ति इसी स्थान पर थी। इस मौके पर पंकज थपलियाल, व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, महामंत्री चन्द्रमोहन सेमवाल, केशव नौटियाल, योगेश जुयाल, बृज सिंह, सचिदानंद नौटियाल, पंकज खन्ना, दिगम्बर रावत, विक्रांत खन्ना, नरेश नौटियाल, महावीर भंडारी, विवेक खन्ना, शैलेंद्र रावत आदि मौजूद थे।