रुद्रप्रयाग का फायर स्टेशन चुना गया उत्तराखंड का बेस्ट फायर स्टेशन

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  रुद्रप्रयाग जनपद के फायर स्टेशन को उत्तराखंड का बेस्ट फायर स्टेशन चुना गया है। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में फायर स्टेशन रतूड़ा को 20 हजार का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उत्तराखंड राज्य के अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय द्वारा हर साल फायर स्टेशनों के कार्यक्षमता, दक्षता, रख-रखाव, अग्नि निवारण, जनजागरूकता और आपात कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व सहित कुल 43 मानकों के आधार पर रैंकिंग और ग्रेडिंग की जाती है। इस वर्ष जनपद रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन रतूड़ा को बेस्ट फायर स्टेशन के रूप में चयनित किया गया है। उत्तराखंड राज्य के 49 फायर स्टेशनों का मूल्यांकन करने के बाद यह निर्णय लिया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के अनुमोदन के बाद 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में फायर स्टेशन रतूड़ा को 20 हजार का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने वर्ष 2024 में जनपद की अग्निशमन इकाई के सभी कार्मिकों और अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही इस सम्मान को एक गौरवशाली क्षण बताया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से प्रेरित होकर जनपद की फायर सर्विस और अन्य सभी संबंधित विभाग अपने कर्तव्यों का निर्वहन और बेहतर करेंगे। ताकि उन्हें भी भविष्य में सम्मानित होने का अवसर मिल सके।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version