पीएम सम्मान निधि योजना के लम्बित प्रकरण करें शीघ्र हल: डीएम

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर किसानों के भूलेख सत्यापन (केवाईसी) और उनसे संबंधित डाटा को पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड करने के लिए बैठक आयोजित की। इस दौरान डीएम ने कहा कि जनपद में पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण की आख्या प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को राजस्व उप निरीक्षकों के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के किसानों की सूची पर भौतिक रूप में कृषि के भूमि विवरण, मृतक, भूमिहीन होने आदि की सूचना उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने डाटा फीडिंग के लिए भी जरूरी सहयोग एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि योजना से संबंधित अधिकारी किसान सम्मान निधि में किए जाने वाले कार्य को आपसी समन्वय के साथ शत प्रतिशत त्रुटि रहित यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने जिले में आधार कार्ड केंद्रों, संचालित सीएससी सेंटरों की भी जानकारी ली। बैठक में एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी दीपक पुरोहित, एडीएम अपर्णा ढौंडियाल, परमानंद राम, जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार मंजू राजपूत, दीवान सिंह राणा आदि मौजूद थे।