रुद्रप्रयाग डीएम ने चौपाल लगाकर सुनीं मल्यासू तल्ला में समस्याएं

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मल्यासू तल्ला में ग्राम चौपाल आयोजित कर जन समस्याएं सुनी। साथ ही सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ जनता को मिले इसके लिए अफसरों को निर्देशित किया। मुख्यालय से 2 किमी दूर मल्यासू में आयोजित चौपाल में ग्राम प्रधान मल्यासू तल्ला विमल चौहान ने जिलाधिकारी को गांव की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया। गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के साथ ही पेयजल आपूर्ति, मुख्य सड़क मार्ग से गांव के पैदल मार्ग को भी ठीक कराने, जंगली जानवरों से ग्रामीणों की फसलों को किए जा रहे नुकसान के लिए घेरबाड़ करने, गांव में सौर ऊर्जा द्वारा लगाई गई खराब स्ट्रीट लाईटों को बदलने, गांव में प्राचीन मन्दिर डूब क्षेत्र में आने के कारण मन्दिर को गांव में किसी अन्य उचित स्थान पर विस्थापित करने की मांग की। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त पुल को भी ठीक करने, हाईड्रम योजना को सुचारु करने की मांग की। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही अधिकारियों को भी समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी जखोली सूर्यप्रकाश शाह, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश शाह, साधना उप ग्राम प्रधान, जसपाल सिंह सहित कई अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version