आरटीओ से डीएल सेक्शन की शिफ्टिंग रोकने की मांग

देहरादून। राजपुर रोड स्थित आरटीओ से ड्राइविंग लाइसेंस सेक्शन को आईडीटीआर झाझरा शिफ्ट करने का विरोध बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, कैंट विधायक सविता कपूर, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और मेयर सुनील गामा से मुलाकात की। उन्होंने डीएल सेक्शन से झाझरा शिफ्ट होने से लोगों को होने वाली परेशानियों से अवगत करावाया और जनहित में डीएल सेक्शन की शिफ्टिंग रुकवाने की मांग की है। सभी विधायकों और मेयर ने प्रतिनिधिमंडल को डीएल सेक्शन को यथावत रखवाने के लिए अपने स्तर से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रतनिधिमंडल ने काबीना मंत्री एवं विधायक मसूरी गणेश जोशी से भी दूरभाष पर वार्ता की और डीएल सेक्शन की शिफ्टिंग रुकवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, सिटी बस महासंघ अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल, राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, दून ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, पंकज मेसोन, शेकर कपिल, राजेन्द्र कुमार, सत्यदेव उनियाल, राम सिंह, आशीष नौटियाल, गौरव गुप्ता , राजेश पांथरी, अजय कैंतुरा आदि मौजूद रहे।