आरएसएस देशभक्ति की सबसे बड़ी पाठशाला

राहुल गांधी को समझने में लगेगा वक्त : जावड़ेकर

नई दिल्ली (आरएनएस)। राहुल गांधी के इमरजेंसी वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया, जिसमें केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सभी संवैधानिक ढांचे को आपने खत्म करने की कोशिश की, मंत्री, सांसद, विधायक सबको जेल में डाला, प्रेस की आजादी पर पाबंदी लगा दी और यह भी कह रहे हम संवैधानिक ढांचे को खत्म कर रहे।
दरअसल राहुल की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर दिए बयान पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उन्हें आरएसएस को समझने में वक्त लगेगा। आरएसएस देशभक्ति की सबसे बड़ी पाठशाला है और इसीलिए पूरी दुनिया में इसका आदर है। भारत में यह लोगों की भूमिका में परिवर्तन लाता है और उन लोगों को देश भक्ति के लिए प्रेरित करता है।

निगम उपचुनाव के नतीजों पर हैरानी नहीं
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के नतीजों पर जावड़ेकर ने कहा कि इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है जिसकी जो सीट थी वह उसके खाते में गई। जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। गुजरात में पार्टी ने एकतरफा विजय हासिल की जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। जावड़ेकर ने कहा कि हम लगातार जीत रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से हमने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात में उप चुनाव जीते। जावड़ेकर ने कहा कि पिछले सप्ताह गुजरात में 6 नगर निगमों के चुनाव हुए, जिनमें भाजपा ने 6 के 6 नगर निगम पिछली बार से अधिक बहुमत के साथ जीते हैं। कल 31 जिला पंचायतों के नतीजे आये हैं, जिसमें ग्रामीण और किसान मतदाता होते हैं। 2015 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 22 और भाजपा ने मात्र 9 जिला पंचायत जीते थे। लेकिन इस बार भाजपा ने सभी 31 जिला पंचायत जीते हैं और वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।


Exit mobile version