रॉयल्टी कम नहीं हुई तो गौला के खनन पर करेंगे तालाबंदी
हल्द्वानी। डंपर कारोबारियों ने गौला के आरबीएम की रॉयल्टी कम करने की मांग को लेकर बुधवार को लालकुआं विधायक से मुलाकात की। मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर डंपर सरेंडर रखने व गौला में तालाबंदी की चेतावनी दी। डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मठपाल के नेतृत्व में कारोबारियों ने विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट को ज्ञापन दिया। इस दौरान कारोबारियों ने कहा कि लालकुआं विधानसभा के 70 प्रतिशत लोग गौला के खनन कारोबार से जुड़े हैं। गौला में खनन की रॉयल्टी 30 रुपये से अधिक है जिसके चलते कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इधर समतलीकरण के नाम पर जारी पट्टों से निकलने वाले आरबीएम की रॉयल्टी 8.30 रुपये हैं। जिससे सीधे सीधे गौला का खनन कारोबार प्रभावित हुआ है और भविष्य में भी ऐसा होगा। कारोबारियों ने कहा कि सरकार ने रॉयल्टी कम नहीं की तो कारोबारी 7500 डंपरों को सरेंडर ही रखेंगे साथ ही गौला में तालाबंदी करेंगे। मामले में विधायक डॉ. बिष्ट ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान पम्मी सैफी, अरशद अय्यूब, हरीश पांडे, कंचन जोशी, उमेश भट्ट, पृथवी पाठक, हरीश चौबे, इंदर सिंह बिष्ट आदि खनन कारोबारी मौजूद रहे।