रॉयल्टी बढ़ाने पर ठेकेदारों ने डीएम दफ्तर पर किया प्रदर्शन

देहरादून। ठेकेदारों ने रॉयल्टी पांच गुना काटने का विरोध तेज कर दिया है। गुरुवार को ठेकेदारों ने डीएम दफ्तर पर नारेबाजी की। ठेकेदारों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर रॉयल्टी बढ़ाने के जीओ को रद करने की मांग की है। चेताया कि यदि तीन दिन के भीतर जीओ रद नहीं हुआ तो ठेकेदार अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। देहरादून ठेकेदार कल्याण समिति के बैनर तले ठेकेदार डीएम दफ्तर पहुंचे। यहां नारेबाजी करने के बाद एडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बताया कि पहले 194 रुपये 50 पैसे घन मीटर रॉयल्टी वसूली जाती थी। इसमें रॉयल्टी का 25 फीसदी डीएम फंड की कटौती की जाती थी, इसमें ठेकेदारों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन शासन ने अब रॉयल्टी पांच गुना बढ़ा दी, जिससे ठेकेदार परेशान है। ऐसे में विकास कार्य करने मुश्किल हो जाएंगे। उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजकर यह जीओ रद करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष गोविंद सिंह पुंडीर, महासचिव राजेंद्र सिंह कुंवर, हरि प्रकाश शर्मा, सुनील चंदेल, संजय अग्रवाल, जसविंदर सिंह, कमल कुमार शर्मा, राजेश मित्तल, संजय अग्रवाल, अजीत रावत, राजेश मल्ल आदि मौजूद रहे।