रुड़की में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का विधायक ने किया उद्घाटन
रुड़की(आरएनएस)। रुड़की तथा आसपास के इलाकों में रह रहे खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। रुड़की में पहला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खुलने जा रहा है। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। रुड़की में बस स्टैण्ड के पास स्पोर्ट्स कांम्पलेक्स का निर्माण होगा। ये निर्माण हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) द्वारा लगभग 3.5 करोड़ की लागत से किया जाएगा। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि उनके द्वारा लम्बे समय से क्षेत्रीय खिलाडि़यों के हितों के लिए इसकी मांग प्रस्ताव भेजकर की जा रही थी। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2019 में फीट इंडिया मुवमेंट आदि का नारा देते हुए देश के खिलाड़ियों के साथ युवाओं और बुर्जुगों को भी स्वस्थ रहने के लिए अनेकों कार्यक्रम संचालित किए गये। ऐसे इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स आदि न होने से खिलाड़ियों को प्रर्याप्त सुविधाए नहीं मिल पा रही थी। जिस कारण क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ हमारे खिलाड़ियों को भी अनेकों असुविधाएं हो रही थी। कहा कि उनके ही कठिन प्रयासों से रुड़की शहर के खिलाड़ियों को इस प्रकार का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्पोटर्स कॉम्पलेक्स से अब अनेकों लाभ प्राप्त होगें। उभरते हुए खिलाड़ियों को अब बेहतर मैदान मिलेगा। ताकि वह भविष्य में देश और प्रदेश तथा रुड़की शहर का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि एचआरडीए के अधिकारियों को नियमानुसार जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।