धूमधाम से शुरू हुआ गणेश चतुर्थी महोत्सव, घर-घर विराजे गजानन

रुड़की। रुड़की में गणेश चतुर्थी पर घरों और सार्वजनिक कार्यक्रम स्थलों पर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई। श्रद्धालुओं ने गजानन की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। नेहरू स्टेडियम में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से शुरू हुए इस महोत्सव में गणेश मूर्ति की स्थापना पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर करवाई। मंडल के संरक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि हम सभी को अपने धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति एवं परंपरा को ज्ञान मिलता रहे। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। अध्यक्ष कमल चावला ने कहा कि गणेश महाराज की अपार कृपा से गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जा रहा है। कहा कि संध्या कालीन एवं प्रातः कालीन पूजा अर्चना की जाएगी। शाम को बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को संस्था की ओर से उनका उत्साह वर्धन कर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेहंदीरत्ता, पूजा गुप्ता, रुचि चावला, राहुल शर्मा, मनोज कुमार, दीपक कुमार, सौरभ चौरसिया, विभोर खन्ना, रिंकू, गुरजिंदर, संभव चावला, दिव्यांशी चावला, मोनू चावला, शकुंतला, नितिन जिंदल, विक्रम, वैभव, अमि, बिट्टू, सुमित, सुनील, सोनू गोयल, दीपक वर्मा, रितु कंडियाल, लवी त्यागी, पंकज सोनकर, हमेंद्र चौधरी, मनोज जयंत आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!