रुड़की की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर कंपनी और पुलिस का छापा

रुड़की(आरएनएस)। शहर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर कंपनी अधिकारियों और पुलिस ने छापा मारा। छापे में काफी डुप्लीकेट सामान बरामद किया गया। प्राथमिक पूछताछ में दुकान स्टॉफ ने कई अहम जानकारियां दी। बुधवार को पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ कॉपीराइट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रुड़की कोतवाली को सेक्टर 65 मोहाली सीएच रोपड़ रूपनगर पंजाब के अनीश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह फील्ड अफसर हैं। उन्हें काफी समय से रुड़की के प्रज्ञया इलेक्ट्रॉनिक दुकान में ब्रांडेड कंपनियों का टैग लगाकर डुप्लीकेट माल बेचने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद से मंगलवार शाम को दुकान पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक आरसी उनियाल और कांस्टेबल विकास त्यागी आदि शामिल रहे। इस बीच दुकान से 42 डुप्लीकेट पंखे, 126 पंखड़िया, 30 मिक्सर ग्राइंडर और 35 केतली के पीस मिले। जिनको छापे में शामिल टीम ने कब्जे में लिया और उनको ई-रिक्शा में भरकर कोतवाली ले जाकर सील कर दिया।