करंट लगने से किशोर की मौत

रुडकी। फार्म हाउस पर बड़े भाई को नाश्ता देने गए किशोर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही किशोर के परिजनों में कोहराम मच गया। मेरठ निवासी शंखी अपने बड़े भाई और भाभी के साथ पिछले 2 वर्षों से धनौरा गांव में रह रहा था। बड़ा भाई मोंटी धनौरी के एक मुर्गा फार्म हाउस पर काम करता है। वही मृतक छोटा भाई शंखी धनौरी के ही एक मिष्ठान की दुकान पर काम करता था। लॉकडाउन चलते मिष्ठान की दुकान बन्द होने से शंखी घर पर ही रहकर अपने बड़े भाई का काम में हाथ बंटा रहा था। मंगलवार सुबह जब वह अपने भाई के पास फार्म हाउस पर नाश्ता लेकर गया तो वहां खेत मे पानी दिया जा रहा था खेत मे ही नीचे पड़े तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। किशोर के परिजनों शव को अंतिम संस्कार के लिए जिला मेरठ अपने मूल गांव ले गए। धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त खत्री का कहना है कि किशोर की बिजली का करंट लगने से मृत्यु की सूचना मिली थी। परिजनों की और से पुलिस को अभी मामले की कोई तहरीर नही मिली है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!