रोडवेज संविदा चालक की संदिग्ध हालात में मौत

काशीपुर। रोडवेज संविदा चालक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हल्द्वानी के चोरगलिया, आमखेड़ा निवासी नरेश चंद्र जोशी (48) पुत्र द्वारिका प्रसाद जोशी काशीपुर डिपो में एजेंसी चालक था। सोमवार को नरेश चंडीगढ़ से बस लेकर काशीपुर पहुंचा। बस खड़ी करने के बाद वह आराम करने परिसर में ही स्थित कार्यालय में चला गया। कुछ देर बाद नरेश की सांसें चलनी बंद हो गई। इससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उसे 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी पूजा जोशी और दो पुत्र शुभम जोशी और पीयूष जोशी को छोड़ गये।

error: Share this page as it is...!!!!