Site icon RNS INDIA NEWS

रोडवेज कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन नहीं मिला और अब चुनाव ड्यूटी की तैयारी

देहरादून। रोडवेज में सात हजार स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों को अभी तक दिसंबर महीने का वेतन नहीं मिल पाया। कोरोना संकट बढ़ने के कारण रोडवेज की बसों में यात्री कम हो गए हैं। इससे रोडवेज की आय दो करोड़ से घटकर एक करोड़ 10 लाख रुपये रोजाना तक आ गई है। इसमें 90 लाख रुपये रोज डीजल पर ही खर्च हो जा रहे हैं, जिससे प्रबंधन के पास वेतन देने के लिए बजट नहीं हैं। इधर, रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने वेतन भुगतान की मांग की है। उनका कहना है रोडवेज की बसों को अब चुनाव ड्यूटी के लिए भी लिया जा रहा है। ऐसे में बिना वेतन कर्मचारी कैसे काम कर पाएंगे। इधर, रोडवेज महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन का कहना है कि दिसंबर का वेतन देने की व्यवस्था की जा रही है।


Exit mobile version