रोडवेज कर्मचारियों ने पीएफ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

देहरादून(आरएनएस)। राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन ने शुक्रवार को क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। आक्रोशित कर्मचारियों ने रोडवेज के संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों के खातों में भविष्य निधि (पीएफ) अंशदान जमा करने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यूनियन से जुड़े कर्मचारी सीटू के बैनर तले जीएमएस रोड स्थित भविष्य निधि कार्यालय पर पहुंचे। यहां प्रदर्शन के बाद धरना शुरू किया। वक्ताओं ने कहा कि यूनियन संविदा कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए कई सालों से संघर्षरत है। यूनियन के संघर्ष के परिणाम स्वरूप रोडवेज में संविदा कर्मचारियों को भविष्य निधि का लाभ मिला है। कहा कि वर्ष 2021 में भविष्य निधि कार्यालय की ओर से रोडवेज से एक करोड़ 21 लाख रुपये की राशि की वसूली की गई, लेकिन यह पैसा आज तक भी संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों के खातों में जमा नहीं हुआ। जिस कारण सेवारत कर्मचारियों के साथ ही रिटायर कर्मचारी और मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को भविष्य निधि के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से वसूल की गई राशि को जल्द ही कर्मचारियों के खाते में जमा करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में सीटू के प्रांतीय महामंत्री महेंद्र जखमोला, यूनियन के प्रांतीय महामंत्री दयाकृष्ण पाठक, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, लीला बोरा, देवेंद्र सती, सतीश कुमार, राजीव कुमार, विजय सिंह बड्थ्वाल, शिव शंकर सिंह, आदेश कुमार, अरुण कुमार, विरेंद्र प्रसाद, भैरव सिंह, विमल प्रसाद, विजय सिंह, नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।