रोडवेज चालकों और परिचालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

काशीपुर। रोडवेज को मुनाफे में लाने वाले चालकों और परिचालकों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। निर्धारित लक्ष्य से अधिक आय लाने वाले चालकों और परिचालकों को अतिरिक्त आय लाने पर मुनाफे की 10 फीसदी राशि प्रोत्साहन के तौर पर दी जाएगी। शनिवार को रोडवेज डिपो के प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल ने कहा रोडवेज की आय को सुधारने के लिए परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना का निर्णय लिया था। योजना के तहत यदि किसी बस की महीने भर की आय निर्धारित लक्ष्य से महीने भर लगातार 95 प्रतिशत से अधिक हुई तो उस बस के चालक और परिचालक को कुल मुनाफे का अतिरिक्त आय का 10 फीसदी राशि प्रोत्साहन भत्ते के रूप में दी जाएगी। वहीं, 85 से 95 प्रतिशत तक आय करने पर उन्हें आठ फीसदी प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। निगम की नई प्रोत्साहन योजना विशेष श्रेणी व संविदा चालकों और परिचालकों के लिए लाभकारी बताई जा रही है। संविदा पर रखे गए चालकों और परिचालकों को प्रति किमी के आधार पर मानदेय मिलता है। इस योजना से अब कोई बस का चालक-परिचालक लक्ष्य से अधिक आय लाते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन के रुप में बड़ी रकम मिल सकती है। साथ ही चालकों और परिचालकों के पुराने वर्षो के रिकॉर्ड भी देखा जाएगा। बताया किसी नई बस सेवा के लिए न्यूनतम यात्री प्रतिशत 85 ही रहेगा। वहीं, चालक की प्रति किलोमीटर 4 और परिचालकों की प्रति किमी आय 3 पैसे भी बढ़ गई है। परिचालक की आय 2.22 रुपये से बढ़कर 2.25 रुपये और चालकों की 2.61 से बढ़कर 2.65 रुपये प्रति किमी हो गई है।