रोडवेज चालक के चेहरे पर दे मारी कांच की बोतल

हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पंजाब रोडवेज के चालक की बुरी तरह पिटाई कर लूट की वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली। आननफानन में पहुंची पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में मामला लूट का न होकर मारपीट का निकला। पंजाब रोडवेज के चालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मारपीट में शामिल रहे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना रविवार देर रात की है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ऋषिकुल पुल के पास पंजाब रोडवेज के चालक पर हमला कर परिचालक से नकदी लूट ली गई है। आरोपियों ने चालक के चेहरे पर बोतल मारकर लहुलूहान कर दिया है और बस पर पत्थर भी बरसाए हैं। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल मौके पर पहुंचे। बुरी तरह जख्मी चालक रमन सिंह निवासी नगल खनोड़ा तलवाला होशियापुर पंजाब को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने जब परिचालक से पूछताछ की तब मामला लूट का नहीं बल्कि मारपीट का निकलकर आया। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि चालक जब बस पार्क कर रहा था तब तीन युवक गंजू, फुल्लू एवं चोटी बस के आगे आ गए। चालक ने जब उन्हें हटने के लिए कहा तो उन्होंने चालक की पिटाई कर दी। उसके चेहरे पर कांच की बोतल मारकर आरोपी बस का शीशा तोड़कर फरार हो गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। चालक की शिकायत पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!