रोडवेज बसें जाम में फंसने से यात्री रहे परेशान

ऋषिकेश। सोमवती अमावस्या पर लगे जाम का खामियाजा दिल्ली रूट की सवारियों को भी भुगतना पड़ा। जाम में फंसने से बसों का बस अड्डे में आने-जाने का क्रम टूट गया। इससे सवारियों को चिलचिलाती धूप में बसों का इंतजार करने को मजबूर होना पड़ा। दो से ढाई घंटे इंतजार के बाद भी बसों के नहीं आने से परेशान सवारियों ने डिपो के पूछताछ केंद्र से बसों की जानकारी ली तो बताया गया कि हरिद्वार में लंबे जाम के कारण बसें फंसी हुई हैं। घंटों इंतजार के बाद एक बस के आने पर सवारियों की भीड़ के चलते उसमें सीट पाने के लिए मारामारी रही। देर शाम तक परिवहन व्यवस्था सुचारु नहीं हो पायी थी। ऋषिकेश डिपो के एजीएम पीके भारती ने बताया कि हरिद्वार में लंबे जाम के चलते परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है। ऋषिकेश से बसों का संचालन निर्धारित समय पर हुआ, लेकिन बसों काफी विलंब से लौट सकीं।