रोडवेज बस के कंडक्टर ने सीनियर सिटीजन से की अभद्रता
देहरादून। देहरादून से रोडवेज से श्रीनगर गए एक सीनियर सिटीजन ने बस के कंडक्टर पर अभद्रता आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत सीएम से की है। इधर, शिकायत का संज्ञान लेते हुए मंडलीय प्रबंधक (संचालन) ने कंडक्टर का जबाव तलब कर दिया है।
शिकायत डॉ. बीपी खनसीली ने की है। उन्होंने बताया कि वह 12 मई को देहरादून स्थित मसूरी बस अड्डे से बस में श्रीनगर के लिए बैठे। इस दौरान बस में आधा से ज्यादा सीटें खाली थी, लेकिन कंडक्टर उन्हें और उनके सहयोगी को टिकट देने से मना कर दिया है और यह तक कह दिया कि यदि बस से उतरोगे नहीं तो हाथ पकड़ के नीचे उतार दूंगा। शिकायत में कंडक्टरों के ऐसे व्यवहार से रोडवेज की छवि खराब हो रही है और राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने सीएम से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। इधर, रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक (संचालन) संजय गुप्ता ने शिकायत का संज्ञान लिया है। उन्होंने कंडक्टर का जबाव तलब किया है। कहा कि कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।