रोडवेज बस चालकों का होगा अब पुलिस वेरिफिकेशन
हल्द्वानी(आरएनएस)। उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसों को चलाने वाले चालक अब बिना पुलिस वेरिफिकेशन कराए बस नहीं चला सकेंगे। निगम प्रबंधन ने अनुबंधित बस मालिकों को चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी बसों के चालक-परिचालकों को वर्दी में ड्यूटी पर आने के आदेश जारी किए गए हैं। देहरादून में हुई दरिंदगी की घटना के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने सुरक्षा के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। विशेषकर अनुबंधित बस मालिकों के लिए चालकों को नियमित करने के साथ ही वेरिफिकेशन करवाए जाने के आदेश दिए हैं। दरअसल, हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो में करीब 40 से 45 बसें अनुबंधित हैं। इसमें साधारण बसों के साथ ही वॉल्वो बसें भी शामिल हैं। हर दिन दिल्ली रूट पर इन बसों का संचालन होता है। मगर अक्सर बस के चालक बदलकर पहुंचते हैं। अब हल्द्वानी बस अड्डे पर आने पर बस चालक का पुलिस वेरिफिकेशन का कागज जांचा जाएगा, जिसके बाद ही उस बस को रूट पर भेजा जाएगा। वेरिफिकेशन नहीं दिखा पाने पर बस वापस भेज दी जाएगी। दरअसल यह नियम पूर्व से ही लागू है, कि बस चालकों को वर्दी पहननी होगी, लेकिन कई अनुबंधित बसों के चालक वर्दी नहीं पहनते हैं, अब हरहाल में वर्दी पहननी होगी।
अनुबंधित बसों के चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। बस को रूट पर भेजने से पहले इसे जांचा जाएगा। साथ ही बिना वर्दी बस चलाने पर चालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। -इंदिरा भट्ट, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक हल्द्वानी