रिश्तेदार संग रेस्टोरेंट में खाना खा रही छात्रा से धक्का मुक्की
रुड़की(आरएनएस)। रेस्टोरेंट में अपने रिश्तेदार के साथ खाना खा रही छात्रा से दो युवकों ने धक्का मुक्की कर दी। शोर शराबा होने पर एक युवक का मौके पर फोन छूट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी पुत्री पॉलिटिकल साइंस से एएम कर रही है। जिसको मुजम्मिल निवासी रुड़की काफी समय से परेशान करता आ रहा है। बढ़ती छेड़छाड़ की शिकायत आरोपी के परिजनों से भी की थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के जिम्मेदारों के बीच वार्ता होने पर आरोपी ने मांफी मांगी थी। आरोप है की शनिवार को दो पुत्रियां अपने जीजा के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थी। जहां मुजम्मिल और आमिर निवासी रुड़की ने दोनों पुत्रियों और दामाद से धक्का मुक्की कर विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बीच एक आरोपी का मौके पर फोन भी छूट गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने मुजम्मिल पुत्र इनाम, आमिर पुत्र नाजिम निवासी कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।