Site icon RNS INDIA NEWS

ऋषिकेश से जीते प्रेमचंद को सीएम बनाने की मांग उठी

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा सीट से भाजपा के प्रेमचंद अग्रवाल लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के हार जाने के बाद से सीएम पद के लिए नए नाम के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में ऋषिकेश विधायक के समर्थकों की उम्मीदें बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग शुरू कर दी है। ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल 19068 मतों के अंतर से जीते हैं। इससे पहले भी वे तीन बार लगातार जीतते रहे। हर चुनाव में उनको मिलने वाले वोटों का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। इससे पहले वे 5वें उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष थे। हालांकि मुख्यमंत्री पद के लिए प्रदेश में अन्य कई दिग्गज चेहरे और भी हैं। लेकिन ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की दावेदारी भी प्रबल मानी जा रही है। उनके समर्थकों का मानना यह भी है कि ऋषिकेश विधायक अगर सीएम बनते हैं, तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहनी तय है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में विकास की गति बढ़ेगी। ऐसे में अब देखना यह होगा कि ऋषिकेश के भाजपाईयों व समर्थकों द्वारा उठाई जा रही यह मांग कहां तक सफल होती है। दीपक तायल, पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, दिलीप गुप्ता, चंद्रेश्वर यादव, राम कृपाल गौतम, मनीष बंडवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मांग उठाई।


Exit mobile version