ऋषिकेश लाया जा रहा शराब का अवैध जखीरा पकड़ा
एक लोडर और दो कारें सीज, 8 गिरफ्तार
ऋषिकेश। मद्यनिषेध क्षेत्र तीर्थनगरी ऋषिकेश में तस्करी कर अवैध रूप से लायी जा रही 25 पेटी अंग्रेजी शराब और 432 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने 8 लोगों को पकड़ा है। संबंधित धारा में केस दर्ज कर पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक लोडर और दो कारें सीज की हैं। शनिवार को कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि देहरादून से ऋषिकेश आ रहे एक लोडर और एक कार में अवैध रूप से शराब की खेप लायी जा रही है। सूचना पाकर एसओजी और पुलिस ने संयुक्त रूप से तस्करों की धरपकड़ के लिए दून मार्ग पर फ्लाईओवर के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच एक लोडर और एक कार को रोककर तलाशी लेने पर उनसे 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान विवेक थपलियाल उर्फ सोनू निवासी लेन नंबर 1, प्रकाश विहार नेहरू कालोनी, देहरादून, चंद्रशेखर नौटियाल पुत्र माधवानंद नौटियाल निवासी शास्त्रीपुरम, आमवाला तल्ला, रायपुर, दून, बसंत साहनी पुत्र झरोकी साहनी निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून और रामकुमार पुत्र लालबाबू निवासी गली नंबर 4 गोविंद नगर, खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून के रूप में करायी। बताया कि लोडर से 20 और कार से 5 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। वहीं, 432 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने चार और लोगों को पकड़ा है, जो कच्ची शराब का जखीरा लक्जरी कार से उधमसिंह नगर से लेकर ऋषिकेश आ रहे थे। आरोपियों की पहचान मोहम्मद सैफअली पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम किशनपुर, जसपुर,उधमसिंह नगर, सोना सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम टुकड़िया डाम, रामनगर, जिला नैनीताल, बलजिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह और बलजीत सिंह पुत्र जंजीर सिंह निवासी ग्राम भोगपुर, जसपुर, उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस टीम में एसओजी इंचार्ज मुकेश डिमरी, उपनिरीक्षक आदित्य सैनी, कमल जोशी, नवनीत नेगी, मनोज कुमार, शीशपाल, नीरज आदि शामिल रहे।